बिहार सरकार का ऐलान, छात्रों को नहीं देना पड़ेगा किराया तो मजदूरों को लौटाया जाएगा भाड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2020

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि विशेष ट्रेनों से लौट रहे विद्यार्थियों से भाड़ा नहीं लिया जाएगा जबकि प्रवासी मजदूरों को लौटने के दौरान लगे किराये का पैसा 21 दिनों का पृथक-वास पूरा करने के बाद लौटाया जाएगा एवं अन्य सहायता भी दी जाएगी। कुमार ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ये उपाय तो पहले से किये गये हैं। उन्होंने लोगों के बीच भ्रम के लिए (विपक्ष के) बयानबाजी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसे दूर करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से कोई भाड़ा नहीं लिया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: प्रवासी कामगारों की मदद के लिए कांग्रेस ने बढ़ाया हाथ तो छिड़ा विवाद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशनों से संबंधित प्रखंडों में पहुंचाया जा रहा है जहां उन्हें 21 दिनों के लिए पृथक वास में रहना होगा और जब वे बाहर आयेंगे तब उन्हें पूरा (किराया) खर्चा लौटाया जाएगा और उन्हें 500-500 रूपये की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी तथा इस प्रकार हर श्रमिक को न्यूनतम 1000 रूपये मिलेंगे। कुमार ने कहा कि कोटा जैसे स्थानों से राज्य लौट रहे विद्यार्थियों को किराया नहीं देना होगा। राज्य सरकार सीधे रेलवे को इसका भुगतान कर रही है।

प्रमुख खबरें

Ashneer Grover vs Salman Khan | Bigg Boss 18 शो में बुलाकर सलमान खान ने मंच पर की गेस्ट अशनीर ग्रोवर की बेइज्जती?

भारतीय बॉक्सर ने अमेरिका की धरती पर उड़ाया गर्दा, दुश्मन को एकतरफा मैच में दी पटखनी

UP के मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने मध्य प्रदेश में दिखाई दादागिरी तो युवकों ने कर दी पिटाई, पिस्टल भी लूट ली

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया इस्तीफा, नए प्रधान के चुनाव का रास्ता साफ