गौ तस्करों के खिलाफ सख्त मकोका कानून लागाया जाएगा, CM फडणवीस ने किया ऐलान

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 20, 2025

 गौ तस्करों के खिलाफ सख्त मकोका कानून लागाया जाएगा, CM फडणवीस ने किया ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को घोषणा की कि गोहत्या और तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया जाएगा। मकोका, 1999, महाराष्ट्र में संगठित अपराध, माफिया गतिविधियों और अंडरवर्ल्ड संचालन से निपटने के लिए बनाया गया एक विशेष कानून है। इसे तब लगाया जाता है जब कोई समूह बार-बार जबरन वसूली, हत्या, अपहरण, मादक पदार्थों की तस्करी या वित्तीय लाभ के लिए अवैध कारोबार जैसे अपराधों में लिप्त होता है। नियमित कानूनों के विपरीत, मकोका सख्त सजा, विस्तारित पुलिस हिरासत और सख्त जमानत शर्तों की अनुमति देता है। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में Aurangzeb विवाद के बीच CM Devendra Fadnavis ने मंत्रियों को सिखाया पाठ, कहा- राजधर्म...

महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार गौ तस्करी के मामलों पर कड़ी नजर रख रही है और इस अपराध में बार-बार शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा में यह मुद्दा एनसीपी विधायक संग्राम जगताप द्वारा ध्यानाकर्षण नोटिस के माध्यम से उठाया गया, जिसमें उन्होंने गौ तस्करी के मामले में बार-बार दोषी अतीक कुरैशी के मामले की ओर ध्यान दिलाया। गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) पंकज भोयर ने सदन को बताया कि अहिल्यानगर जिले में कुरैशी के खिलाफ गौ तस्करी के 20 मामले दर्ज हैं। उसे 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 1 मार्च को जमानत पर रिहा कर दिया गया। फडणवीस ने हस्तक्षेप किया और आश्वासन दिया कि पुलिस को कुरैशी जैसे आदतन अपराधियों के खिलाफ मकोका के आरोप लगाने के निर्देश दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: मंत्रियों को बोलते समय संयम बरतना चाहिए, ‘राज धर्म’ का पालन करना चाहिए: फडणवीस

विधानसभा में फडणवीस ने कानून-व्यवस्था पर अपनी सरकार के सख्त रुख की घोषणा की है। एक दिन पहले, बुधवार को, फडणवीस ने नागपुर में दंगाइयों के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की थी और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को कड़ी सजा देने की कसम खाई थी। 

प्रमुख खबरें

Sheetala Ashtami 2025: शीतला अष्टमी पर मां शीतला को बासी भोग अर्पित करने से मिलता है आरोग्यता का वरदान

कोटा: लोको पायलट ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

अंडमान की अदालत ने यौन उत्पीड़न के मामले में ब्रिटेन के नागरिक की जमानत याचिका खारिज की

विजयन सहित कई नेता परिसीमन को लेकर बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु पहुंचे