कोटा: लोको पायलट ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2025

कोटा: लोको पायलट ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

भारतीय रेलवे के 35 वर्षीय सहायक लोको पायलट ने कोटा के उज्ज्वल विहार इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लोकेश मालव का शव उसके भाई ने बृहस्पतिवार शाम को छत के पंखे से लटका हुआ पाया। सर्किल इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज के अनुसार, उसके भाई ने आरोप लगाया कि मालव ने अपने ससुराल वालों और पत्नी के दबाव में आकर आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि लोकेश मालव की पत्नी अपने चार वर्षीय बेटे के साथ उनसे अलग रह रही थी। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से मालव के अपनी पत्नी के साथ रिश्ते खराब हैं और उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा था।

पुलिस ने बीएनएसएस अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मालव के सहकर्मियों ने आरोप लगाया कि उसने अपने नियोक्ता की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की है।

प्रमुख खबरें

Sushant Singh Rajput Death Row: एक्टर की मौत से जुड़े इन दो मामलों में CBI ने पेश की क्लोजर रिपोर्ट, जानें क्यों बंद किए केस?

Sushant Singh Rajput Death Row: एक्टर की मौत से जुड़े इन दो मामलों में CBI ने पेश की क्लोजर रिपोर्ट, जानें क्यों बंद किए केस?

28 मार्च को शुक्र होने जा रहे हैं उदय, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Justice Varma Cash Row: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली HC के जज यशवंत वर्मा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की, वीडियो फुटेज भी जारी की

Smriti Irani Birthday: एक्टिंग ही नहीं राजनीति में भी अपना लोह मनवा चुकी हैं स्मृति ईरानी, आज मना रही 49वां जन्मदिन