क्या सुलझ जाएगी नेताजी की मौत की पहेली? क्या गुमनामी बाबा ही थे सुभाष चंद्र बोस? नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु हमेशा ही विवादों के घेरे में रही है। लोगों को भी समझ नहीं आया कि आखिरकार बोस कहां गायब हो गए। ऐसा अक्सर कहा जाता रहा है कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में रहने वाले गुमनामी बाबा का सुभाष चंद्र बोस से कोई न कोई कनेक्शन जरूर है। अयोध्या में लंबे समय तक रहे गुमनामी बाबा उर्फ भगवान जी की पहचान तय करने के लिए बने जस्टिस विष्णु आयोग की रिपोर्ट को योगी कैबिनेट में पेश किया गया।
इसे भी पढ़ें: यादव परिवार से इस चेहरे की हो सकती बीजेपी में एंट्री!
खबरों के अनुसार इस आयोग ने कहा है कि यह पता लगाना मुश्किल है कि गुमनामी बाबा असल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे या नहीं। वहीं, तीन साल पहले रिटायर जज जस्टिस विष्णु सहाय की अध्यक्षता में गठित आयोग की रिपोर्ट को आज यूपी विधानसभा में पेश किया जा सकता है। विधानसभा में जांच आयोग की रिपोर्ट रखे जाने से इस जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो सकेगी।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या मामले में बोले CM योगी, सुनिश्चित किया जाए समग्र विकास हो