Visa सेवा बंद होने का छात्रों पर नहीं पड़ेगा कोई असर, प्रभासाक्षी के सवाल पर बोले अरिंदम बागची

By अभिनय आकाश | Sep 21, 2023

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में खटास आने के बीच, विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित किया। इसी दौरान पत्रकारों के सवालों के क्रम में प्रभासाक्षी की तरफ से भी अरिंदम बागची से सवाल किए गए। उनसे पूछा गया कि फाइव आयज से कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो को पर्याप्त समर्थन नहीं मिला,ये उनके लिए एक झटका के समान है। इसके अलावा भारतीय छात्रों को लेकर बहुत सारे सांसदों ने प्रधानमंत्री से भी चिंता जताई हैं। क्या हम कोई हेल्प लाइन नंबर जारी करने जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: India-Canada Diplomatic Row: कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित, विदेश मंत्रालय ने कहा- पूर्वाग्रह से गस्त होकर भारत पर लगाए गए आरोप

प्रभासाक्षी के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय छात्र वहां हमसे संपर्क कर सकते हैं। छात्रों को हमारी वीजा सेवा बंद होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो भारतीय छात्र हैं। फाइव आयज पर उन्होंने कहा कि हमने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है। हर देश को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने का अधिकार है। कोई हमसे सीधे कुछ पूछेगा तो हम अपनी बात रखेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: Hardeep Singh Nijjar की मौत के गम में डूबे Justin Trudeau को Karima Baloch की हत्या क्यों नहीं दिखी?

ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि बड़ा मुद्दा आतंकवाद, टेरर-फंडिंग और विदेशों में उपलब्ध कराए जा रहे सुरक्षित पनाहगाह हैं। बागची ने कहा कि आतंकवाद को हमारे पश्चिमी पड़ोसी पाकिस्तान द्वारा वित्त पोषित और समर्थित किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षित पनाहगाह और संचालन के लिए स्थान कनाडा सहित विदेशों में प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को आतंकवादी गतिविधियों और खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा से कोई विशेष जानकारी नहीं मिली, जिनकी इस साल 18 जून को दो अज्ञात हमलावरों ने गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान