By Ankit Jaiswal | Dec 01, 2022
अमेरिकी एवं एशियाई बाजारों में तेजी के रुख से आज घरेलू शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में उछाल देखने को मिला. BSE Sensex 347.51 अंक यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 63,447.16 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही है. इसी तरह NSE Nifty पर 93.30 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 18,851.65 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा है. उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। अगर बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं।
Dynamatic Tech
Spirit AeroSystems के साथ 15 साल का करार किया है। बेलफास्ट यूनिट में एयरक्राफ्ट कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार किया है। इंजीनियरिंग और कंपोनेंट सप्लाई के लिए करार किया है।
TVS Motor Company
Govt of Singapore Investment Corp ने 24.69 लाख शेयर 1047.81 रूपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे है जबकि Integrated Core Strategies ने 39.77 लाख शेयर 1046.69 रूपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे है।
ZOMATO
अलीबाबा कंपनी के 62.06 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 26 करोड़ शेयर बेचे हैं। Camas Investments 62 रूपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 9.8 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
Shilpa Medicare
तेलंगाना फैसिलिटी को गुड्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी को हेल्थ कनाडा की ओर से मंजूरी मिली है।
Wipro
कंपनी ने AWS पर चलने वाले विप्रो डाटा इंटेलीजेंस को लॉन्च कर दिया है।