Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2022

दुनिया भर के बाजार में आज शुरुआती कारोबार में मिलेजुले संकेत देखने को मिला. एशिया में निक्केई और Singapore Exchange NIFTY में हल्की मजबूती देखने को मिली है। BSE Sensex पर 474.93 अंक यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 60,320.22 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 88.20 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 17,895.00 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. निफ्टी पर ADANIENT, HINDALCO, HDFCBANK, TATAMOTORS का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है. वहीं DRREDDY, BAJAJ-AUTO, NESTLEIND,  BHARTIARTL जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Landmark Cars

गोल्डमैन सैक्स फंड्स ने Landmark Cars में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. गोल्डमैन सैक्स फंड्स – गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 466.55 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.92 लाख शेयर खरीदे. हालांकि इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज़ एशिया पीटीई लिमिटेड ने 463.82 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.82 लाख शेयर बेचे.


Tata Motors

टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस को नई दिल्ली में 1,500 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से अनुबंध मिला है. टीएमएल 12 साल की अवधि के लिए 12-मीटर लो-फ्लोर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की 1,500 यूनिट की आपूर्ति, संचालन और रखरखाव करेगी.


SJVN

एसजेवीएन ने 100 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना हासिल की है. कंपनी ने पवन ऊर्जा में अपने फुटप्रिंट का विस्तार किया है क्योंकि इसने ई-रिवर्स नीलामी के माध्यम से बिल्ड-ओन-एंड-ऑपरेट आधार पर 2.90 रुपये प्रति यूनिट पर 100 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना की फुल कोटेड कैपेसिटी हासिल की है.


Quess Crop

कंपनी ने कहा है कि बदले हुए बाजार परिदृश्य के कारण, बोर्ड ने कंपनी के साथ Allsec Technologies amalgamation के प्रस्ताव को प्रस्ताव लेने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने एन रवि विश्वनाथ के स्थान पर 10 जनवरी, 2023 से कमल पाल होदा को कंपनी का ग्रुप सीएफओ नियुक्त किया है। 


Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बॉन्ड के जरिए 582 करोड़ रुपए जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 8.4% सालाना कूपन रेट पर 10 निवेशकों को अतिरिक्त टियर -1 बांड के आवंटन के माध्यम से 582 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स