Stock Market Updates: बाजार की शुरूआत बिकवाली के साथ, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Jul 24, 2023

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स टूट गए हैं। सेंसेक्स 58.47 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 66,625.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 28.40 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 19,716.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिख रहा है। निफ्टी पर बैंक, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्‍स पर दबाव देखने को मिल रही है। जबकि फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में दिख रहे हैं। M&M, LT, INDUSINDBK, TATAMOTORS, ITC के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं KOTAKBANK, RELIANCE, JSWSTEEL, EICHERMOT, TATASTEEL के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Adani Wilmar

थोक ई-कॉमर्स फर्म जंबोटेल ने कहा है कि उसके गोदाम पर फॉर्च्यून ब्रांड का नकली तेल भेजने वाले विक्रेता की पहचान करने के लिए वह अडानी विल्मर को सभी जरूरी सहयोग दे रही है. अडानी विल्मर ने उसके फॉर्च्यून ब्रांड नाम से कथित तौर पर फर्जी उत्पाद बेचने के आरोप में नेक्सस वेंचर और कलाकार कैपिटल समर्थिक जंबोटेल के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जंबोटेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि अडाणी विल्मर ने कथित फर्जी उत्पादों के संबंध में कंपनी से संपर्क किया था।


RIL

RIL का मुनाफा जून तिमाही में 11 फीसदी घटकर 16011 करोड़ रहा. तेल-पेट्रो रसायन कारोबार के फीके प्रदर्शन की वजह से 11 मुनाफा घटा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 17,955 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तिमाही आधार पर भी कंपनी का मुनाफा कम हुआ है। जनवरी-मार्च, 2023 में कंपनी को 19,299 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. परिचालन आय भी जून तिमाही में घटकर 2.1 लाख करोड़ रुपये रही. जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 12.5 फीसदी बढ़कर 5,098 करोड़ रुपये रहा है।


Kotak Bank

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 67 फीसदी बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये रहा है. संचयी आधार पर मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 4,150 करोड़ रुपये रहा. इसमें ब्रोकरेज/आई-बैंकिंग, एआरसी (परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियां), धन प्रबंधन और बीमा व्यवसायों से मुनाफा शामिल है. जून तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.57 फीसदी रहा, जिसके चलते शुद्ध ब्याज आय 33 फीसदी बढ़कर 6,234 करोड़ रुपये हो गई।


ICICI Bank

ICICI Bank का मुनाफा जून तिमाही में 40 फीसदी बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा. बैंक का एक साल पहले की समान तिमाही में मुनाफा 6,905 करोड़ रुपये था. आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 28,337 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,763 करोड़ रुपये हो गई्. ब्याज आय 23,672 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,328 करोड़ रुपये हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: Manipur video: पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

Paytm

पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को इस साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो की स्थिति में आने की उम्मीद है. पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि जून 2023 तिमाही में कंपनी की ग्रोथ पेमेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज और कमर्शियल बिजनेस में विस्तार के कारण हुई है. शर्मा ने कहा कि हम साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो को पॉजिटिव बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं. कंपनी का घाटा जून तिमाही में घटकर 358.4 करोड़ रुपये रह गया है।

प्रमुख खबरें

शिवसेना UBT को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, 12 MLC की नियुक्ति मामले में आया ये फैसला

क्रिकेटर Yuzvendra Chahal से तलाक की अफवाहों के बीच Dhanashree Verma का रिएक्शन, ट्रोलिंग पर बोली डांसर

Republic Day Parade 2025: गांवों तक पहुंचने की कोशिश, इन खास लोगों को किया गया है आमंत्रित

Lips Care In Winter: सर्दियों में फटे होंठ बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती, ट्राई करें ये नुस्खा मिलेंगे सॉफ्ट लिप्स