Stock Market Updates: गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Feb 23, 2023

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिख रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में हल्‍की गिरावट है। निफ्टी 17550 के नीचे आ गया है। आज बाजार में मिक्‍स्‍ड कारोबार देखने को मिल रहा है। आज Sensex पर 35.48 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59,709.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह Nifty पर 12 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 17,542.30 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। COALINDIA, TATASTEEL, JSWSTEEL, HCLTECH, TECHM के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ASIANPAINT, TITAN, HDFC, HDFCBANK, TATACONSUM जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। आज आईटी और मेटल शेयरों में कुछ खरीदारी है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Zomato

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमेटो ने घर जैसा भोजन अपलब्ध कराने के लिये ‘एवरीडे’ नाम से सेवा शुरू की है। इसके तहत उसके साझेदार घरों में भोजन बनाने वाले खानसामों से संपर्क स्थापित करेंगे। कंपनी के ब्लॉग पर एक पोस्ट में कहा गया कि जोमेटो एवरीडे आपको अपने घर के करीब लाएगा, वह आपको ऐसा भोजन उपलब्ध करवाएगा जिससे आपको घर जैसा महसूस हो।


Adani Green Energy

श्रीलंका ने अडानी ग्रुप की पवन ऊर्जा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की है। श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने जानकारी दी कि अडानी ग्रीन एनर्जी के अधिकारियों के साथ 500 मेगावॉट क्षमता वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना की प्रगति की समीक्षा की है। अडाणी ग्रुप को पिछले अगस्त में देश के पूर्वोत्तर में स्थित पूनरीन में पवन ऊर्जा परियोजनाओं शुरू करने की मंजूरी दी गई थी।


Zee Entertainment

दिवाला अदालत एनसीएलटी ने ज़ी एंटरटेनमेंट के खिलाफ इंडसइंड बैंक की दिवाला याचिका को स्वीकार कर लिया है। यह आदेश इंडसइंड बैंक द्वारा एक ऋण सेवा आरक्षित खाता समझौते के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रहने के बाद दायर याचिका के जवाब में है।


Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने मध्य प्रदेश में नया होटल लॉन्च किया। कंपनी ने अपने ब्रांड ‘लेमन ट्री होटल’ के तहत भोपाल, मध्य प्रदेश में 47 कमरों की संपत्ति के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दिसंबर 2023 तक होटल के चालू होने की उम्मीद है. इस होटल में 47 अच्छी तरह से नियुक्त कमरे, एक रेस्तरां, एक बैंक्वेट, एक जिम और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र होंगे। सहायक कार्नेशन होटल इस होटल का संचालन करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: FDI प्रवाह चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में 15 प्रतिशत घटकर 36.75 अरब डॉलर पर

Mahindra CIE

कंपनी ने एक साल पहले के 80 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 657 करोड़ रुपये का समेकित घाटा और पिछली तिमाही में 171 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। पिछले साल के मुकाबले इसका रेवेन्यू 34.5 फीसदी बढ़कर 2,246 करोड़ रुपये हो गया।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?