Stock Market Updates: बाजार की शुरूआत सपाट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Jun 15, 2023

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत सपाट. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में हरे निशान में दिख रही है। सेंसेक्‍स में 15 अंकों की बढ़त है। सेंसेक्स 15.25 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 63213.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 18,734.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। DIVISLAB, ADANIENT, APOLLOHOSP, BRITANNIA, GRASIM के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं INDUSNDBK, INFY, HDFCLIFE, ONGC, POWERGRID के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प ने नई Xtreme 160R 4V लॉन्च कर दी है. नई एक्सट्रीम 160आर देश भर में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो वेरिएंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स के साथ उपलब्ध होगी.।


HCL Technologies

IT सेवा कंपनी और Google क्लाउड ने अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया है ताकि एंटरप्राइजेज को जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का लाभ उठाने में मदद मिल सके. साथ ही Google क्लाउड की जनरेटिव AI तकनीकों द्वारा संचालित संयुक्त समाधान विकसित किया जा सके. एचसीएल टेक के एआई प्लेटफॉर्म और सॉल्‍यूशंस इसमें गूगल क्लाउड के एंटरप्राइज जेनेरेटिव एआई प्रोडक्‍ट्स और सर्विसेज के फुल सूइट का उपयोग करेंगे।


Tega Industries

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने निहाल फिस्कल सर्विसेज (NFSPL), टेगा इंडस्ट्रीज के प्रमोटर, मरुधर फूड एंड क्रेडिट (MFCL) और MM ग्रुप होल्डिंग्‍स के बीच कंपोजिट स्‍कीम ऑफ अरेंजमेंट के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. ये सभी कंपनी के प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा हैं. इस अप्रूवल के साथ, MFCL का NFSPL में मर्जर हो जाएगा. टेगा में MFCL की संपूर्ण शेयरधारिता (1.96% इक्विटी) NFSPL को ट्रांसफर हो जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप NFSPL के पास टेगा में 57.05% हिस्सेदारी होगी।


Axis Bank

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्‍लोबल प्राइवेट इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म Bain Capital द्वारा प्राइवेट सेक्‍टर के लेंडर Axis Bank में 267 मिलियन डॉलर तक की हिस्सेदारी बेचने की संभावना है. हिस्सेदारी की बिक्री 964-977.70 रुपये प्रति शेयर के ऑफर प्राइस रेंज में होने की संभावना है।

 

इसे भी पढ़ें: Finance Minister Sitharaman ने बिपारजॉय चक्रवात के मद्देनजर बैंकों, बीमा कंपनियों के साथ बैठक की

Indian Oil

रिफाइनर के अध्यक्ष ने कहा कि कंपनी की योजना हरियाणा में LanzaJet के साथ 80,000 टन का स्थायी विमानन ईंधन संयंत्र स्थापित करने की है। एसएम वैद्य ने नई दिल्ली में एक औद्योगिक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि कंपनी करीब 2,300 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद कर रही है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स