By अंकित जायसवाल | Aug 18, 2023
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। Sensex 202.36 अंक यानी 0.31 फीसदी फिसलकर 64,948.66 अंक पर बंद, निफ्टी 30.45 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 19,465.00 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी पर सिर्फ एफएमसीजी, मेटल और पीएसयू बैंक स्टॉक ही हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर ADANIENT के शेयर 3.68 फीसदी के उछाल के साथ, ADANIPORTS में 3.01 फीसदी, EICHERMOT में 1.41 फीसदी, MARUTI में 0.91 फीसदी की BRITANNIA में 0.74 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर HEROMOTOCO में 2.17 फीसदी, TECHM में 2.01 फीसदी, TCS में 1.97 फीसदी, HINDALCO में 1.88 फीसदी और INFY में 1.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपया में बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.14 पैसे बढ़कर 82.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।