Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Jan 16, 2023

बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई. लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार ने बढ़त गिरते नजर आई। दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex 168.21 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,092.97 पर बंद हुआ, वहीं Nifty 50 61.75 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,894.85 पर बंद हुआ।

बैंकिंग गेज निफ्टी बैंक 289 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,371.25 पर बंद हुआ। सेक्टरों में, आईटी, बिजली और पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में समाप्त हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट नोट पर बंद हुए। लोबल संकेतों की बात करें तो बेहतर अर्निंग सीजन रहने की उम्‍मीद में शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. जबकि आज ज्‍यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी है.

 


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर TECHM के शेयर 3.08 फीसदी के उछाल के साथ, HCLTECH में 1.48 फीसदी, INFY में 1.35 फीसदी, WIPRO में 1.28 फीसदी की TCS में 1.07 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ. 

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIENT में 2.69 फीसदी, AXISBANK में 2.28 फीसदी, HINDALCO में 1.13 फीसदी, JSWSTEEL में 1.11 फीसदी और MARUTI में 1.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. 

 

 

 

इसे भी पढ़ें: SIDBI ने एमएसएमई ऋणों के विस्तार के लिए वीएफएस से करार किया


भारतीय रुपया में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.27 पैसे की बढ़त के साथ 81.61 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता