शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2020

मुंबई।शेयर बाजार में बीएसई के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में मंगलवार को 800 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली, जिसकी अगुवाई रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस ने की। सेंसेक्स 29,316.80 के उच्च स्तर को छूने के बाद खबर लिखे जाने तक 505.20 अंक या 1.78 प्रतिशत बढ़कर 28,945.52 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 199.85 अंक या 2.41 प्रतिशत बढ़कर 8,480.95 पर पहुंच गया। इस दौरान टाटा स्टील, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, आईटीसी, एचसीएल टेक और टाइटन में तीन प्रतिशत तक की तेजी हुई। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 15 फीसदी गिर गया।

इसे भी पढ़ें: स्टाम्प शुल्क अधिनियम के संशोधन अब एक जुलाई से होंगे लागू

बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और मारुति भी लाल निशान में रहे। पिछले सत्र में 30 अंकों वाला सूचकांक 1,375.27 अंक या 4.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,440.32 पर और निफ्टी 379.15 अंक या 4.38 प्रतिशत गिरकर 8,281.10 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध बिकवाल बने रहे और सोमवार को उन्होंने 4,363.61 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे। कारोबारियों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आर्थिक मंदी की चिंता है, लेकिन इसके बावजूद निवेशक प्रत्येक गिरावट पर खरीदारी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Red Chili Remedies: लाल मिर्च के ये उपाय दूर करेंगे आर्थिक तंगी, घर में बढ़ेगा धन का प्रवाह

विवाद के बीच तेलुगु फिल्म से जुड़े लोगों से मिले रेवंत रेड्डी, कहा- कानून और व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं

Airport पर लैंड करते ही विमान के पहिये से निकला मुर्दा, यात्रियों की अटक गई सांसें

कांग्रेस के पोस्टर में भारत का गलत नक्शा, कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, BJP बोली- यह टुकड़े-टुकड़े मानसिकता