शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला, सेंसेक्स 71000 के पार पहुंचा

By रितिका कमठान | Dec 20, 2023

घरेलू शेयर बाजार इन दिनों लगातार धमाकेदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बुधवार 20 दिसंबर को भी सेंसेक्स ने हरे निशान पर जबरदस्त कारोबार किया है। इसी के साथ भारतीय बाजार लगातार ऊपर की तरफ चढ़ता जा रहा है। बैंक निफ्टी इसी के साथ बुधवार को 48000 के पर पहुंच गए है। सेंसेक्स और निफ्टी में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है, जिससे निवेशकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

 

आंकड़ों के अनुसार बुधवार को शेयर बाजार ने धमाकेदार ओपनिंग की है। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख तथा आईटी कंपनियों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए। शेयर बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों में खुशी छाई हुई है।

 

सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 475.88 अंक चढ़कर 71,913.07 पर पहुंच गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.8 अंक बढ़कर 21,591.90 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में थे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे। 

 

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 601.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

प्रमुख खबरें

चेहरे की झुर्रियां होगी दूर, Amazon Sale से खरीदें Anti Wrinkle Cream

विजयेंद्र ने वक्फ मुद्दे पर अल्पसंख्यक आयोग प्रमुख को रिश्वत की पेशकश की: Siddaramaiah

कांग्रेस के मुंह लगा संविधान संशोधन का खून, पीएम मोदी बोले- इंदिरा ने SC के फैसले को पलटा, राजीव ने कट्टरपंथियों का दिया साथ

अगर संविधान हमारे रास्ते के बीच में आया...नेहरू की 1951 में लिखी किस चिट्ठी का प्रधानमंत्री ने संसद में किया जिक्र, मचा हंगामा