Midcap-Smallcap Stocks में गिरावट की सुनामी से शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2024

भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस हफ्ते का पहला कारोबारी दिन बेहद मायूसी भरा रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान पर बंद हुए हैं। Sensex 523 अंक यानी 0.73 फीसदी गिरावट के साथ 71,072 अंक पर बंद, निफ्टी 166 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 21,616 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में सुनामी देखने को मिली है। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1213 और निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स 652 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जबकि बीएसई मिड कैप 1038 और बीएसई स्मॉल कैप 1443 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।  


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर DRREDDY के शेयर 2.68 फीसदी के उछाल के साथ, APOLLOHOSP में 2.60 फीसदी, DIVISLAB में 2.28 फीसदी, WIPRO में 2.18 फीसदी की HCLTECH में 1.77 में बढ़त देखने को मिल रही है।


NIFTY के इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर COALINDIA में 4.80 फीसदी, HEROMOTOCO में 4.27 फीसदी, BPCL में 3.89 फीसदी, ONGC में 3.66 फीसदी और TATASTEEL में 2.69 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।


भारतीय रुपया में उछाल  

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत होकर 83.00 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी