Muizzu की भारत यात्रा से पहले मालदीव में मचा हड़कंप, मोदी पर कमेंट करने वाले दो मंत्रियों का हुआ इस्तीफा

By अभिनय आकाश | Sep 11, 2024

चीन समर्थक माने जाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। लेकिन उनकी भारत यात्रा से पहले दो मंत्रियों का इस्तीफा हो गया है। इन दोनों मंत्रियों ने पीएम मोदी पर कमेंट किए थे। राष्ट्रपति कार्यालय की मुख्य प्रवक्ता हीना वलीद ने कहा कि राष्ट्रपति का जल्द ही भारत जाने का कार्यक्रम है। जैसा कि आप जानते हैं, ऐसी यात्राएं ऐसे समय निर्धारित की जाती हैं, जो दोनों देशों के नेताओं के लिए अधिकतम सुविधाजनक हो। इस संबंध में चर्चा जारी है।

इसे भी पढ़ें: Vinesh Phogat ने पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- प्रधानमंत्री बृजभूषण सिंह से डरते हैं...

मत्रियों को पहले ही निलंबित कर दिया गया 

मुइज्जू की यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में आई हालिया नरमी के बाद होगी। मुइज्जू इस साल जून में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने माले का दौरा किया था। चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के राष्ट्रपति के रूप में पिछले साल द्वीपसमूह देश से भारतीय सैन्य कर्मियों की तत्काल वापसी की मांग करने के फैसले से रिश्ते के पटरी से उतरने का खतरा पैदा हो गया था, लेकिन जब से भारत ने सैन्य कर्मचारियों की जगह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नागरिक कर्मचारियों को नियुक्त किया है तब से चीजें बेहतर हो गई हैं। राष्ट्रपति कार्यालय की मुख्य प्रवक्ता हीना वलीद ने मुइज्जू की यात्रा की घोषणा उस दिन की जब जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए निलंबित किए गए दो कनिष्ठ मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया। सन ऑनलाइन समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि हालांकि यात्रा की सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है, दोनों पक्ष एक तारीख पर चर्चा कर रहे हैं, जो दोनों देशों के नेताओं के लिए सुविधाजनक है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Rahul Gandhi ने भारत की कट्टर विरोधी Ilhan Omar से मुलाकात कर कौन-सी देशभक्ति का परिचय दिया है?

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में हुए थे शामिल

चीन समर्थक रुख के लिए जाने जाने वाले मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए 9 जून को नयी दिल्ली की यात्रा की थी। पद संभालने के बाद सबसे पहले नयी दिल्ली की यात्रा करने वाले अपने पूर्ववर्तियों के विपरीत मुइज्जू ने सबसे पहले तुर्किये की यात्रा की और जनवरी में अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर चीन पहुंचे थे। मोदी के शपथग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के प्रमुख शामिल हुए थे। मुइज्जू ने तब कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण पाकर और उनके शपथग्रहण में शामिल होकर खुशी हुई। 

प्रमुख खबरें

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन