टीम को गो कार्टिंग सत्र के लिये ले गए स्टीफन कोंस्टेंटाइन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2017

नयी दिल्ली। अंडर 17 विश्व कप के संभावित युवा फुटबालरों को तनाव से दूर रखने के लिये भारतीय सीनियर टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन उन्हें गो कार्टिंग के मनोरंजक सत्र के लिये ले गए। अंडर 17 टीम के पास कोई नियमित कोच नहीं है और कोंस्टेंटाइन तथा सहयोगी स्टाफ ही उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं। इनमें खेल विज्ञान विशेषज्ञ डैनी डैगन, गोलकीपिंग कोच रोजारियो रामोस, राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच षणमुघम वेंकटेश के साथ एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक सावियो मेडेरिया शामिल है।

 

कोंस्टेंटाइन ने एआईएफएफ डाटकाम से कहा, ''लड़कों को कुछ मनोरंजन के लिये ले जाना हमेशा अच्छा होता है। मैं नहीं जानता कि सबसे तेज कार किसने दौड़ाई लेकिन कोई स्टाफ सदस्य था।'’ खिलाड़ी अनिकेत जाधव ने कहा, ''हम अभ्यास सत्र की तैयारी कर रहे थे कि कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने हमें बताया कि हम गो कार्टिंग के लिये जा रहे हैं। हमारे लिये यह कुछ नया करने का मौका था और हमें इसमें खूब मजा आया।''

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज