राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दिखेंगे स्टार एथलीट अमलान और ज्योति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2022

शीर्ष एथलीट शनिवार से यहां शुरू होने वाली सत्र की अंतिम राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन अमलान बोरगोहेन और ज्योति याराजी कुछ स्टार खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इसमें शिरकत करेंगे। स्प्रिंटर बोरगोहेन सेना का प्रतिनिधित्व करेंगे और 100 मीटर की बाधा दौड़ एथलीट ज्योति रेलवे के लिये हिस्सा लेंगी। दोनों ने हाल में गुजरात में समाप्त हुए राष्ट्रीय खेलों के दौरान दो दो स्वर्ण पदक जीते थे। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में उन पर इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीदों का भार होगा। बोरगोहेन 100 मीटर और 200 मीटर में जबकि ज्योति 100 मीटर बाधा दौड़ की पसंदीदा स्पर्धा के अलावा 100 मीटर रेस में भी हिस्सा लेंगी।

ज्योति के नाम 100 मीटर बाधा दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। शीर्ष लंबी कूद एथलीट एम श्रीशकंर, जेसविन एल्ड्रिन और मोहम्मद अनीस याहिया और त्रिकूद स्पर्धा की एल्डोस पॉल, अब्दुल्ला अबूबाकर और प्रवीण चित्रावेल की तिकड़ी ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। श्रीशंकर राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीतने के दौरान खुद को चोटिल करा बैठे थे जबकि एल्ड्रिन ने स्वर्ण पदक जीता था। तोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और राष्ट्रमंडल खेलों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के रजत पदकधारी अविनाश साबले प्रविष्टि सूची में शामिल नहीं हैं।

अब गोलाफेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह चोट के कारण जुलाई में विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाये थे और वापसी कर रहे हैं जिससे उनके पास चमकदार प्रदर्शन करने का मौका है। टूर्नामेंट में 31 टीमों (जिसमें संस्थान भी शामिल) के 868 खिलाड़ियों के पास पदक हासिल करने का मौका होगा। रेलवे एकमात्र टीम है जिसके 100 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स