ह्यूस्टन में संगीत समारोह के दौरान मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2021

 ह्यूस्टन| अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत समारोह की पहली ही रात मची भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

हादसे के समय अमेरिकी रैपर ट्राविस स्कॉट प्रस्तुति दे रहे थे और वहां करीब 50 हजार संगीत प्रेमी मौजूद थे। ह्यूस्टन में एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में स्कॉट की कई प्रस्तुतियों वाले खचाखच भरे कार्यक्रम को तुरंत रद्द करना पड़ा क्योंकि भारी भीड़ के नौ-सवा नौ बजे (स्थानीय समयानुसार) मंच के सामने की ओर बढ़ने के बाद लोग गिरने लगे।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर-शारजाह उड़ानों के लिए भारतीय एयरलाइन को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देने से पाक का इनकार

 

ह्यूस्टन आपदा प्रबंधन कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “ एस्ट्रोवर्ल्ड का कार्यक्रम शनिवार के लिए रद्द कर दिया गया है! कृपया आठ मृतकों और सैकड़ों घायलों को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें।”

एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल अमेरिकी रैपर स्कॉट द्वारा संचालित एक वार्षिक संगीत समारोह है, जो ह्यूस्टन, टेक्सास में एनआरजी पार्क में ‘सिक्स फ्लैग्स एस्ट्रोवर्ल्ड’ के पूर्व स्थान पर आयोजित किया जाता है।

ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने शनिवार को कहा, “भीड़ पता नहीं किस वजह से मंच की तरफ बढ़ने लगी जिससे आगे के लोग दब गए और वहां से निकल नहीं पा रहे थे। इससे घबराहट पैदा हुई और भगदड़ मच गयी। घबराकर लोग बेहोश होने लगे, जिससे हालात और खराब हो गए।”

स्कॉट ने शुक्रवार की घटना पर शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से अपना पहला बयान जारी किया। उन्होंने कहा, कल रात जो हुआ उससे मैं बहुत आहत हूं। एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में जो कुछ हुआ उससे प्रभावित परिवारों और संबंधित लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।

ह्यूस्टन पीडी को मेरा पूरा समर्थन है जो मामले में हुई मौतों के कारणों की जांच कर रहे हैं।” हैरिस काउंटी की न्यायाधीश लीना हिडालगो ने कहा, “हमारा दिल आहत है।”

एबीसी 13 समाचार वेबसाइट की खबर के अनुसार कार्यक्रम स्थल की तरफ सैकड़ों लोगों के भागने की कोशिश में कई प्रशंसक कुचल गए। अंदर जाने के बाद, कुछ लोग तब पोर्टेबल शौचालयों पर चढ़ने लगे जब सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने कहा, ‘‘ इस हादसे में सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।’’ उन्होंने इसे बड़ा हादसा करार देते हुए बताया कि हादसे के बाद 17 लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से 11 को दिल का दौरा पड़ा था।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जिन आठ लोगों की मौत हुई है, वे अस्पताल में भर्ती कराए गए 17 लोगों में शामिल थे या नहीं। पेना ने बताया कई लोगों का इलाज एनआरजी पार्क में बने फील्ड अस्पताल में किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे दिन करीब 300 लोगों की वहां जांच की गई।

एस्ट्रोवर्ल्ड दो दिवसीय संगीत समारोह है जो शुक्रवार और शनिवार को ह्यूस्टन में होना था। एस्ट्रोवर्ल्ड की वेबसाइट के मुताबिक समारोह की सभी टिकट बिक चुकी थीं।

हालांकि, हादसे के बाद शनिवार के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। जानकारों ने बताया कि इस हादसे ने 1979 में कनेक्टिकट के रिवरफ्रंट कोलेजियम में आयोजित कंसर्ट के दौरान हुए हादसे की याद दिला दी है जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि लोकप्रिय सप्ताहांत संगीत समारोह के उद्घाटन की रात में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। गवर्नर ग्रेग एबॉट ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, कल रात एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में जो हुआ वह दुखद है, और हमारी संवेदनाएं उन लोगों के परिजनों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और जो भयानक भीड़ में घायल हो गए।

स्कॉट (29 वर्षीय) युवा संगीत स्टार हैं जिन्होंने शुक्रवार को दिन में अपने दो गाने ‘माफिया’ और ‘एस्केप प्लान’जारी किए। वह ह्यूस्टन के ही निवासी हैं और आठ बार ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित हो चुके हैं।

पेना ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजकों ने समारोह स्थल पर चिकित्सा इकाई की व्यवस्था की थी लेकिन एक बार भीड़ बढ़ने के बाद यह नाकाफी साबित होने लगी। समारोह के आयोजकों ने शनिवार की सुबह एक बयान जारी किया जिसमें घटना की जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से ह्यूस्टन पुलिस विभाग से संपर्क करने का आग्रह किया गया।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में स्कॉट को एक समय कंसर्ट को रोककर दर्शकों में मौजूद किसी व्यक्ति के लिए सहायता के लिए कहते देखा जा सकता है।

वह कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘‘ कोई जल्द मदद करे।’’ भीड़ के आगे मौजूद ह्यूस्टन पुलिस के कार्यकारी सहायक प्रमुख लैरी स्टैरव्हाइट ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि भीड़ अचानक बढ़ी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अचानक हमने कई लोगों को जमीन पर गिरते देखा, यह अचानक दिल का दौरा पड़ने या किसी चिकित्सा आपात जैसी घटना का अनुभव था। हमने तत्काल मदद की और लोगों को वहां से हटाया।

जब हमने कार्यक्रम के आयोजकों और लाइव नेशन से संपर्क किया तो वे जनहित में कार्यक्रम को समय से पहले ही रोकने को सहमत हो गए।’’ उन्होंने बताया कि समारोह में वह 367 पुलिस अधिकारियों और 241 सुरक्षा अधिकारियों के साथ तैनात थे।

पेना ने बताया कि अभी आठ लोगों की मौत की वजह नहीं पता चली है। चिकित्सक उनकी जांच करेंगे। शनिवार सुबह तक उनकी पहचान नहीं हो सकी। हैरिस कांउटी की न्यायाधीश लीना हिडाल्गो ने कहा कि अधिकारियों ने लोगों को परिवार से मिलाने के लिए होटल में एक केंद्र की स्थापना की गई है।

इसे भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ से स्वीकृत टीकों के निर्माता कोवैक्स को प्राथमिकता दें: विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख

 

ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर ने लोगों से शांत रहने की अपील की और साथ ही अनुरोध किया है कि वे हादसे की वजहों के लिए तुरंत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचें। स्कॉट से हादसे के संबंध में पूछा गया लेकिन उन्होंने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। कार्यक्रम की वेबसाइट के मुताबिक समारोह के आयोजक स्वयं रैपर स्कॉट हैं और वार्षिक समारोह का यह तीसरा साल है।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास