Jagannath Rath Yatra 2024: पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, एक की मौत, 15 घायल

By अभिनय आकाश | Jul 08, 2024

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि, उनमें से अधिकांश को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है। मृतक श्रद्धालु की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि वह ओडिशा के बाहर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा भगवान बलभद्र के रथ को खींचने के दौरान हुआ। खींचतान के दौरान एक व्यक्ति जमीन पर गिर गया और बाद में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हल्की भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे 15 लोग घायल हो गए। इस बीच, ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

इसे भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2024: 07 जुलाई से शुरू हो रही जगन्नाथ रथ यात्रा, जानिए कैसे हुई थी इसकी शुरूआत

रथयात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए

वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा में लाखों भक्तों का सैलाब उमड़ा। इस दिन, भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा अपनी मौसी गुंडिचा के मंदिर की यात्रा पर जाते हैं। आम धार्मिक मान्यता के अनुसार, पुरी में कई तरह के व्यंजन खाने के बाद जगन्नाथ बीमार पड़ जाते हैं, लेकिन स्नान पूर्णिमा पर स्नान के बाद उनकी सेहत में सुधार होता है और रथ यात्रा पर वे अपने भाई-बहनों के साथ मौसी के पास जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2024 । ‘पहांडी’ अनुष्ठान के बाद भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा रथों पर सवार

रथयात्रा शुरू होने से पहले की रस्में रविवार को ही हो रही थीं. दोपहर 2.30 बजे जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा अपने-अपने रथों में विराजमान हुए। भगवान को सामान्य से 2 घंटे पहले जगाया गया और मंगला आरती सुबह 4 बजे के बजाय 2 बजे की गई। दोपहर करीब ढाई बजे मंगला आरती के बाद दशावतार पूजा की गई। दोपहर 3 बजे नैत्रोत्सव मनाया गया और शाम 4 बजे पुरी के राजा द्वारा पूजा की गई। सुबह 5.10 बजे सूर्य पूजा की गई और करीब 5.30 बजे द्वारपाल पूजा की गई। सुबह 7 बजे भगवान को खिचड़ी भोग-प्रसाद का भोग लगाया गया। 

प्रमुख खबरें

Goa में सांप्रदायिक तनाव भड़का रही है BJP, राहुल गांधी ने कहा- लोग इस विभाजनकारी एजेंडे को देख रहे हैं

फेस्टिवल सीजन में फ्लॉलेस मेकअप लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स, आएगा नेचुरल निखार और दिखेंगी खूबसूरत

Indian Air Force Aerial Display । चेन्नई में वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, Marina के आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

Uttarakhand में चौखंबा में फंसी थीं दो विदेशी महिला पर्वतारोही, Indian Air Force ने सुरक्षित निकाला