स्टालिन ने राज्यपाल द्वारा लौटाए गए विधेयकों पर पुनर्विचार के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2023

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्यपाल रवि द्वारा लौटाए गए 10 विधेयकों पर पुनर्विचार के लिए शनिवार को विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया। स्टालिन ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि रवि ने बिना कोई कारण बताए विधेयक लौटा दिए थे।

सदन ने वर्ष 2020 और 2023 में दो-दो विधेयकों को मंजूरी दी थी, जबकि छह अन्य विधेयक पिछले साल पारित किए गए थे। स्टालिन ने कहा कि सदन ने इस बात पर गौर किया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 200 के प्रावधानों के तहत, यदि उपरोक्त विधेयकों को फिर से पारित किया जाता है और राज्यपाल की मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाता है, तो वह अपनी मंजूरी को रोक नहीं सकते।

स्टालिन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है, “तमिलनाडु विधानसभा के नियम 143 के तहत सदन निम्नलिखित विधेयकों पर पुनर्विचार कर सकता है।” मुख्यमंत्री ने रवि पर भी तीखा हमला बोला।

स्टालिन ने कहा, “उन्होंने अपनी मनमर्जी से विधेयक लौटा दिए...उन्हें मंजूरी न देना अलोकतांत्रिक और जनविरोधी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यपालों के माध्यम से गैर-भाजपा शासित राज्यों को निशाना बना रही है।

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव