क्या स्टाफ में कटौती का खिलाड़ियों पर भी पड़ेगा असर? ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने दिया जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2020

नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा कि देश के क्रिकेट बोर्ड के खर्चे में कटौती की कवायद के तहत सहयोगी स्टाफ की संख्या कम करने का खिलाड़ियों पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। लंबे से समय से आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच चल रहे ग्रीम हिक को बुधवार को लैंगर के कोचिंग स्टाफ की सूची से हटा दिया गया। कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट को देखते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने जिन 40 लोगों को निकाला है उनमें हिक भी शामिल हैं। क्रिकेट.कॉम.एयू ने लैंगर के हवाले से कहा, ‘‘कोई भी मेरी यह आलोचना नहीं कर सकता कि मैं काम करने के लिए तैयार नहीं रहता।

इसे भी पढ़ें: मैनचेस्टर सिटी ने आर्सनल को 3-0 से हराकर लिवरपूल का इंतजार बढ़ाया

निश्चित तौर पर हमारे साथ कम स्टाफ है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिलेगा।’’ लैंगर ने कहा कि हिक को उनके हटाए जाने के बारे में बताना बिना हेलमेट के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श का सामना करने की तरह था। उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार व्यक्ति है और इसमें कोई शक नहीं। आप ग्रीम हिक से अधिक ईमानदार व्यक्ति से नहीं मिल सकते। काम के प्रति उसकी निष्ठा अविश्वसनीय है, खेल के प्रति उसका ज्ञान अविश्वसनीय है, इसलिए निश्चित तौर पर यह मुश्किल फैसला था।’’ लैंगर ने हालांकि संकेत दिए कि रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे हाई प्रोफाइल मेंटर बड़ी श्रृंखलाओं के लिए टीम से जुड़ सकते हैं।

प्रमुख खबरें

गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करना पड़ा भारी! जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटाया

अश्विन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर सुनाई खरीखोटी

ब्रिटेन बन रहा इस्लामी फैसलों का बड़ा केंद्र, चल रहीं 85 शरिया अदालतें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार