श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में मात्र 6.5 % मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2017

श्रीनगर। श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में मात्र 6.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस सीट पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी शांतमनु ने पत्रकारों को बताया कि बड़े पैमाने पर हिंसा के बीच इस सीट पर मात्र 6.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिंसा में छह नागरिकों की जान गई है।

उन्होंने बताया कि हिंसा में 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि कितने मतदान केंद्रों पर वह पुनर्मतदान का आदेश देने की उम्मीद करते हैं, अधिकारी ने कहा कि यह 50 से 100 के बीच, या इससे अधिक मतदान केंद्रों पर हो सकता है। शांतमनु ने बताया कि दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट कहीं अधिक बड़ी चुनौती पेश करेगी जहां 12 अप्रैल को उपचुनाव होने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के छोटे भाई तसदुक मुफ्ती अनंतनाग से अपने चुनावी सफर की शुरूआत कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू