श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग वाहनों के लिए खोला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2017

श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग दो दिन बंद करने के बाद आज फिर यातायात के लिए खुल गया। कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण इसे बंद कर दिया गया था। यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी कहा, ''भूस्खलन के कारण सड़क पर फैले मलबे को हटाने के बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को आज सुबह यातायात के लिए खोल दिया गया।’’

 

उन्होंने बताया कि जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों के लिए राजमार्ग खोल दिया गया है। अधिकारी ने कहा, ''राजमार्ग पर विपरित दिशा से किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं है।’’ करीब 300 किमी लंबे इस राजमार्ग में रामबन और पंथाल के बीच कुछ स्थानों पर बारिश के कारण सोमवार को भूस्खलन हुआ था जिसके बाद राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। प्राधिकारियों ने सड़क पर फैले मलबे को हटाने के लिए मजदूर मशीनों को लगाया था जो कल सड़क को साफ करने में कामयाब रहे जिसके बाद राजमार्ग एकबार फिर यातायात के खुल पाया। कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार रात भी रूक-रूक कर बारिश हुई। गुलमर्ग के मशहूर स्की-रिजॉर्ट में तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गई।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज