नयी दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणय ताजा बीडब्ल्यूएफ रैकिंग में क्रमश : तीन और पांच पायदान फिसलकर सातवें और 13 वें स्थान पर खिसक गए हैं। राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत ने अप्रैल में एशिया चैम्पियनशिप के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है जबकि प्रणय ने यूएस ओपन नहीं खेलने का फैसला लिया जिससे उनकी रैंकिंग पर असर पड़ा।
महिला वर्ग में पी वी सिंधू तीसरे और साइना नेहवाल 10 वें स्थान पर बनी हुई है। राष्ट्रमंडल खेल 2014 के चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप शीर्ष 50 से बाहर हो गए हैं। विश्व रैकिंग में 13 वें स्थान पर रहे अजय जयराम शीर्ष सौ से बाहर होने के बाद अब 39 पायदान की छलांग लगाकर 95 वें स्थान पर आ गए।