भारत की पड़ोस प्रथम नीति के केंद्र में है श्रीलंका: विदेश सचिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2021

विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने श्रीलंका के नए उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा के साथ बैठक के बाद बुधवार को कहा कि श्रीलंका भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति के केंद्र में हैविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तौरतरीकों पर चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 2019 की तुलना में 2020 में महिलाओं के विरूद्ध 25 फीसद कम अपराध हुए

बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने श्रीलंका के नए उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्रीलंका के साथ हमारे घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के तौरतरीकों पर चर्चा हुई, श्रीलंका भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति के केंद्र में है।

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया

झारखंड में ‘अबुआ सरकार’ की नयी पारी बृहस्पतिवार से शुरू होगी: Hemant Soren

सर्दियों में बार-बार एक्ने-पिंपल कर रहे हैं परेशान तो ऐसे पाएं छुटकारा

ISKCON ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं के लिए ‘शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व’ सुनिश्चित करने का आग्रह किया