योगी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले- पहले दो चरणों में हो रही सपा की हार

By अनुराग गुप्ता | Feb 19, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों के चुनाव में उनकी हार हो रही है और भाजपा की सरकार बन रही है। 

इसे भी पढ़ें: तीसरा चरण में मुलायम कुनबे की होगी सबसे बड़ी और कड़ी परीक्षा 

अखिलेश पर बरसे सिद्धार्थनाथ

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा था कि वह करहल से पर्चा भर रहे हैं और अब सिर्फ सर्टिफिकेट लेने वापस आएंगे। अब वह करहल में अपने पिताजी के साथ जा रहे हैं क्योंकि उनको समझ आ गया है कि पहले दो चरणों के चुनाव में उनकी हार हो रही है और भाजपा की सरकार बन रही है।

सपा ने झोंकी पूरी ताकत

सपा के गढ़ में अखिलेश यादव को घेरने के लिए भाजपा ने एसपी सिंह बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में सपा ने अपने किले को सलामत रखने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। हाल ही में सपा संरक्षक लालू प्रसाद यादव और उनके भाई प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने करहल में अखिलेश यादव के लिए चुनावी प्रचार किया था। 

इसे भी पढ़ें: हम कहते डंके की चोट पर और सपा कहती दंगे की चोट पर सरकार बनेगी: राजनाथ सिंह 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 59 सीटों के लिए रविवार को मतदान होगा। इससे पहले दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। जबकि 10 मार्च को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम