स्पाइसजेट ने बीबीएएम के साथ 13.2 करोड़ डॉलर का विवाद सुलझाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2024

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी बैबकॉक एंड ब्राउन एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट (बीबीएएम) के साथ 13.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की बुधवार को घोषणा की।

स्पाइसजेट ने बयान में कहा, होराइजन एविएशन 1 लिमिटेड, होराइजन II एविएशन 3 लिमिटेड और होराइजन III एविएशन 2 लिमिटेड के साथ 13.18 करोड़ डॉलर (1,107 करोड़ रुपये) का विवाद 2.25 करोड़ डॉलर में सुलझा लिया गया है। ये सभी पट्टेदार बीबीएएम के प्रबंधन के अधीन हैं।

कंपनी ने कहा, यह समझौता स्पाइसजेट के पिछले महीने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी प्राप्त करने के बाद किया गया। इससे स्पाइसजेट को अपना बही-खाते मजबूत करने और समग्र देनदारियों को कम करने में मदद मिली है।

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘ बीबीएएम के साथ यह समझौता हमें अपनी देनदारियों को काफी हद तक कम करने में सक्षम बनाता है। क्यूआईपी के जरिये जुटाई गई धनराशि के साथ हम वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने, अपने बेड़े को बढ़ाने और अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

प्रमुख खबरें

पिछले सत्र में विवादास्पद तरीके से हटने के बाद Ishan Kishan की झारखंड के कप्तान के तौर पर वापसी

एयरटेल ने 12 दिन में तमिलनाडु में 11.2 करोड़ संभावित स्पैम कॉल की पहचान की

Adani Group के सात हवाई अड्डों पर थालेस स्मार्ट डिजिटल मंच लगाएगी

Russia नहीं भूल पाएगा भारत का ये अहसान, अमेरिका-यूक्रेन जानकर हो जाएंगे परेशान