एयरटेल ने 12 दिन में तमिलनाडु में 11.2 करोड़ संभावित स्पैम कॉल की पहचान की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2024

भारती एयरटेल ने अपनी एआई संचालित स्पैम पहचान प्रणाली की पेशकश करने के बाद पिछले 12 दिन में तमिलनाडु में 11.2 करोड़ से अधिक संभावित स्पैम कॉल की पहचान की है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 30 लाख स्पैम शॉर्ट मैसेजिंग सेवाओं की पहचान भी की गई है। दूरसंचार कंपनी ने संदिग्ध स्पैम कॉल और एसएमएस को पहचानने के लिए एक कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित एल्गोरिदम लागू किया है। यह ग्राहकों के उपयोग रुझानों के आधार पर विभिन्न मापदंडों का विश्लेषण करता है।

भारती एयरटेल तमिलनाडु के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तरुण विरमानी ने बुधवार को कहा, ‘‘आज के डिजिटल परिदृश्य में स्पैम कॉल और संदिग्ध लिखित संदेश ग्राहकों के लिए एक बड़ी चिंता बन गए हैं।’’ उन्होंने बयान में कहा कि स्पैम रोकथाम सेवा ने तमिलनाडु में 2.98 करोड़ एयरटेल ग्राहकों को राहत दी है।

प्रमुख खबरें

Ziaul Haq Murder Case: सीओ ज‍िया उल हक की पीट-पीटकर हत्‍या मामले में आया बड़ा फैसला, 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

एशियाई टेटे चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम ने लगातार तीसरा पदक सुनिश्चित किया, महिला टीम को कांस्य

2004 से अमरावती की Achalpur सीट से अपराजित हैं Bachchu Kadu, भाजपा नेता नवनीत राणा से खुलकर रहती है अदावत

अमरावती क्षेत्र की दर्यापुर विधानसभा सीट पर 5 बार विधायक रह चुके हैं Prakash Bharsakale, क्षेत्र में माना जाता है मजबूत नेता