By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2025
बिहार के मधुबनी जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स’ (एसयूवी) ने कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बलुआ इलाके में हुई इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। उसने बताया कि घटना के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
रोहतास जिले में एक अलग घटना में मोटरसाइकिल के फिसलकर सड़क किनारे नहर में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के सूर्यपुरा इलाके में हुई।
सूर्यपुरा की थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार, अंकित कुमार और शशि रंजन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।