Barabanki में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन व्यक्तियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2024

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) । बाराबंकी जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में अयोध्या हाईवे पर एक गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सीएन सिंह ने बताया कि बलरामपुर जिले के सहदुल्ला नगर निवासी अब्दुल खालिद (49), जुनैद अहमद (26), अब्दुल मुईन (27) और जमशेद कार से बृहस्पतिवार की रात लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे। उनके अनुसार यह कार बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्लई के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पहुंची ही थी कि अचानक वह अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। 


एएसपी ने बताया कि इस भीषण हादसे में अब्दुल खालिद, जुनैद अहमद और अब्दुल मुईन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि जमशेद मामूली रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही बाराबंकी पुलिस मौके पर पहुंची और वह तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और घायल जमशेद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिंह ने बताया कि कार चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया