महाराष्ट्र: 3 जुलाई से शुरु होगा विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र

By निधि अविनाश | Jul 02, 2022

महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र तीन जुलाई से शुरू होगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य विधानमंडल सचिवालय द्वारा विधानसभा सदस्यों को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 3 जुलाई को होगा। पद के लिए नामांकन 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक निकलने लगा धुआं, देखें वीडियो

एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा का विशेष सत्र 2 और 3 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि सत्र के दौरान एक विश्वास मत भी होने की संभावना है। शिंदे, जिनके पास शिवसेना समूह के 39 विधायकों, छोटे दलों और निर्दलीय के 10 विधायकों और भाजपा के 106 विधायकों का समर्थन है, के दो दिवसीय सत्र के दौरान सदन के पटल पर विश्वास प्रस्ताव लाने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स