नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि चिदंबरम को 26 अगस्त तक CBI की हिरासत में रहना होगा। इसी के साथ कोर्ट ने कहा कि परिवार के सदस्य चिदंबरम से आधे घंटे रोजाना मिल सकते है। सीबीआई ने पी चिदंबरम से पूछताछ कर ‘बड़ी साजिश’ का खुलासा करने के लिए उनकी पांच दिनों की हिरासत मांगी। इस पर, अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि इस पर आधे घंटे बाद फैसला सुनाया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: INX मीडिया मामले में बुरी तरह से फंसे चिदंबरम, जानिए क्या-क्या आरोप हैं
कोर्ट की बड़ी बातें:
इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि वह आधे घंटे बाद अपना फैसला सुनाएंगे। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने सीबीआई और चिदंबरम के वकील की जिरह को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक सुना।न्यायाधीश ने कहा कि वह 30 मिनट बाद अपना आदेश सुनाएंगे।