'विशेष सहायता तो अब शुरू हो गई है...', बजट पर आया CM नीतीश का पहला रिएक्‍शन

By अंकित सिंह | Jul 23, 2024

केंद्रीय बजट 2024 को आज वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने संसद में पेश किया। इसमें बिहार को काफी महत्व दिया गया है। इससे जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद खुश हैं। बिहार के लिए आवंटन पर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने इसके (विशेष दर्जे) के लिए लगातार बात की है, मैंने उनसे (एनडीए) भी कहा है। मैंने उनसे कहा कि या तो हमें एक विशेष दर्जा या एक विशेष पैकेज दिया जाए... इसके अनुसरण में, उन्होंने कई चीजों के लिए सहायता की घोषणा की है।

 

इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में गिरावट


नीतीश ने कहा कि हम विशेष दर्जे की बात कर रहे थे और कई लोगों ने कहा कि यह प्रावधान विशेष दर्जे को बहुत पहले ही ख़त्म कर दिया गया है। इसलिए इसके बदले बिहार की मदद के लिए सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने अब इसकी शुरुआत कर दी है। वहीं, केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की मांग की थी। आज के बजट में बिहार के लिए भरपूर पैकेज है। आप जिस भी क्षेत्र को देखें - चाहे वह बुनियादी ढांचे को मजबूत करना हो या पर्यटन या सिंचाई का विकास करना हो - हर क्षेत्र में योजनाओं की प्रचुरता है। इन योजनाओं के लागू होने के बाद बिहार की विकास दर बढ़ेगी। 



संजय कुमार झा, जदयू के राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस बजट में हमारे मुद्दों और चिंताओं का समाधान किया गया है। पहली बार, उत्तर बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए बजट में एक ठोस प्रस्ताव पेश किया गया है... मुझे यकीन है कि अगर राज्य को इसकी आवश्यकता होगी तो सरकार बिहार को और अधिक मदद करेगी।  बिहार के संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना की और कहा कि व्यावहारिक कठिनाइयों के कारण अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना संभव नहीं है तो ऐसे में यह (आम बजट) ‘‘विशेष सहायता की हमारी मांग को पूरा करता है’’।

 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के पिटारे से किसको क्या मिला, Budget 2024 की वो 10 बड़ी बातें, जो आपके लिए जानना है जरूरी


 केंद्रीय बजट में मंगलवार को बिहार के लिए कई बड़े कदम उठाए गए। इनमें राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय का प्रस्ताव किया गया। इनमें तीन एक्सप्रेसवे, एक बिजली संयंत्र, विरासत गलियारों, नए हवाई अड्डे एवं खेल बुनियादी ढांचे के लिए योजनाओं की रूपरेखा पेश की गई। आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन सड़क संपर्क परियोजनाओं - पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, तथा बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा एक्सप्रेसवे और बक्सर में गंगा नदी पर एक अतिरिक्त दो-लेन पुल के विकास के लिए केंद्र के समर्थन की घोषणा की। सीतारमण ने कहा कि इन चार परियोजनाओं की कुल लागत 26,000 करोड़ रुपये होगी।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी