By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2017
बार्सिलोना। स्पेन के बार्सिलोना में व्यस्त जगह पर एक चालक ने भीड़ के बीच दिनदहाड़े वैन घुसा दी जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी। जिहादी गुट इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने हमले के सिलसिले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार करने की घोषणा की है जिनमें से एक स्पेन का और दूसर मोरक्को का नागरिक है। पुलिस के अनुसार, वाहन चालक अभी फरार है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। घबराए हुए लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे और शव तथा घायल लोग सड़क पर पड़े थे।
घटना गुरुवार को शहर के सबसे व्यस्त इलाके में हुई जो पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है। यूरोप में वाहनों को हथियार की तरह इस्तेमाल किए जाने वाले हमलों की कड़ी में यह ताजा हमला है। विश्व समुदाय के नेता इस ‘नरसंहार’ की एकजुटता से आलोचना कर रहे हैं। आईएस की प्रचार एजेंसी ‘अमाक’ ने दावा किया है कि जिहादी समूह के ‘सैनिकों’ के इस हमले को अंजाम दिया है। क्षेत्रीय गृह मंत्री जोआकिम फोर्न ने बताया कि हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है और अन्य 100 लोग घायल हुए हैं। इस हमले को पुलिस ‘एक आतंकी हमले’ के तौर पर देख रही है और उसने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई है। हताहतों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
प्रसिद्ध लास रमब्लास बर्सिलोना की व्यस्त जगह है। यहां पर दुकानों और रेस्तरां की भरमार है जहां पर्यटकों का जमघट लगा रहता है और देर रात तक विभिन्न कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। स्थानीय दुकान में काम करने वाले शावी परेज ने कहा, ‘‘जब यह हुआ, मैं भागने लगा और वहां काफी नुकसान हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फर्श पर लोगों के शव थे जिसके बगल में लोग शोर मचा रहे थे। लोग जोर-जोर से पुकार रहे थे। वहां काफी विदेशी थे।’’ प्रत्यक्षदर्शी आमेर अनवर ने ब्रिटेन के स्काई न्यूज टेलीविजन से कहा कि वह लास रमब्लास की ओर जा रहे थे जहां पर्यटकों का तांता लगा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘यह सब अचानक हुआ। मैंने किसी के कुचले जाने जैसी आवाज सुनी और सड़क से लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा। मेरे बगल में एक महिला अपने बच्चों की मदद के लिए चिल्ला रही थी।’’ स्पेन अभी तह इस तरह के हमले से बचा हुआ था। निकटवर्ती फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।