सपा नेता शिवपाल का सरकारी धांधली के बाद भी 6 सीटें जीतने का दावा

By अजय कुमार | Nov 21, 2024

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासन प्रशासन को लगाकर बेईमानी कराई गई है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा को सपोर्ट करने वाले अधिकारियों की सूची बनाएंगे, क्योंकि उपचुनाव में भाजपा ने गुंडई के बल पर डीएम और एसएसपी के माध्यम से वोट डलवाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं, जिस तरह से भाजपा परंपरा डाल रही है, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। शिवपाल ने आरोप लगाया कि सपा के वोटरों को पोलिंग बूथों पर जाने नहीं दिया गया। हमारे वोटरों के आधार कार्ड छीन लिए गए। इसके बावजूद समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से भाजपा को हराकर भेजेगी। एक सवाल के जबाव में सपा नेता ने करहल में हुई दलित युवती की हत्या के मामले में कहा कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है।

इसे भी पढ़ें: पांच सौ साल पहले एकजुट हुए होते, तो नहीं देखना पड़ता गुलामी का मुंह : Adityanath

बात उप चुनाव की कि गई तो उन्होंने कहा कि तमाम धांधली और प्रशासन की गुंडागर्दी के बावजूद समाजवादी और आइएनडीआइए गठबंधन की पांच से छह सीटों पर जीत पक्की है, बाकी सीटों पर अच्छा लड़ेंगे। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने बरेली में कहीं। उन्होनें कहा कि 23 तारीख को सब स्पष्ट हो जाएगा। शिवपाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव के बड़े भाई रामधन सिंह का निधन होने पर उनके आवास पर शोक संवेदना जताने पहुंचे थे।

प्रमुख खबरें

जीत के साथ ‘मिशन लॉस एंजिलिस 2028’ का आगाज किया भारतीय महिला हॉकी टीम ने

टेबलेट वितरण समारोह में बोले जेवर विधायक Dhirendra Singh, मेडिकल के छात्र-छात्राएं डिजिटाइज़ेशन मोड आएं और चिकित्सीय पद्धति के ज्ञान को आगे बढ़ाएं

एडीलेड टेस्ट में रोहित की वापसी से भारतीय खेमे में व्यवधान की संभावना : Ponting

Oppo Pad 3 Pro टेबलेट हुआ लॉन्च, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगी लंबी बैटरी, जानें कीमत और फीचर्स