अमेरिका के साउथ डकोटा की गवर्नर कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्रंप के साथ विमान में हुईं थी सवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2020

सियुक फॉल्स (अमेरिका)। साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोइम कोरोना वायरस से संक्रमित मिलीं। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे की महिला मित्र के साथ करीब से संपर्क में आने के बावजूद शुक्रवार की रात ट्रंप के साथ एयरफोर्स वन में सवार हुईं थी। ट्रंप पूरे वक्त उस स्थिति में रहे जहां उन्हें बीमार नजर नहीं आने वाले व्यक्ति से वायरस फैल सकता था जैसे कि नोइम, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की महिला मित्र किम्बर्ली गिलफोयल के साथ चंदा जुटाने के एक कार्यक्रम के दौरान करीब से बातचीत की थी।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की शरण नीति को अपीली अदालत में झटका, अब अगले साल जनवरी में होगी सुनवाई

नोइम की प्रवक्ता मैगी सीडल के मुताबिक नोइम ने विमान में मास्क नहीं पहना हुआ था और वह राष्ट्रपति से बातचीत करती रहीं थीं। नोइम शुक्रवार को साउथ डकोटा में शुक्रवार को ट्रंप का स्वागत करने से पहले कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाईं गईं थी। इससे एक दिन पहले उन्होंने गिलफोयल से बातचीत की थी। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में नोइम और गिलफोयल एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रही हैं। ट्रंप अभियान ने घोषणा की कि गिलफोयल शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गईं। सीडल ने कहा कि नोइम फिर से जांच कराने के बारे में नहीं सोच रही हैं। उन्होंने एयर फोर्स वन में सफर करने के नोइम के फैसले को इस बात का उदाहरण बताया कि वायरस के साथ कैसे जिया जाता है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन की उस टिप्पणी का भी हवाला दिया कि बिना लक्षण वाले लोगों से वायरस का प्रसार “दुर्लभ” है।

प्रमुख खबरें

प्रसार भारती ने लॉन्च किया Waves OTT ऐप, अब घर बैठे मिलेगा लाइव टीवी और शॉपिंग का मजा

Alwar Tourist Places: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध शहर है अलवर

January 2025 Festival List: जनवरी 2025 में मकर संक्रांति से लेकर लोहड़ी समेत मुख्य व्रत-त्योंहारों की सूची नोट करें, जानें इन त्योंहारों का महत्व है

Manmohan Singh के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म, 7 डायलॉग जिन्होंने बटोरी सुर्खियां