दक्षिण अफ्रीका वनडे नेपियर से हैमिल्टन में स्थानांतरित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने अगले महीने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नेपियर में ड्रेनेज की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हैमिल्टन में स्थानांतरित कर दिया है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इस महीने मैकलीन पार्क में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को आउटफील्ड के खराब हालत में होने के कारण रद्द करना पड़ा और एनजेडसी ने कहा कि एक और मैच के रद्द होने की आशंका अधिक है। 

 

एनजेडसी के मुख्य संचालन अधिकारी एंड्रयू क्रुमी ने कहा, ‘‘मैच से पहले अगर तेज या अधिक बारिश होती है तो संभावना है कि यही नतीजा निकले।’’ इसके बाद अब न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक मार्च को होने वाला एकदिवसीय मैच हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?