By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2019
नयी दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत में टेस्ट श्रृंखला से पहले ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में देरी को ‘अपने सबसे खराब अनुभवों में से एक’करार दिया। डु प्लेसिस ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘आखिरकार चार घंटे की देरी के बाद दुबई के लिए एक विमान पर हूं। अब मैं भारत के लिए अपनी उड़ान नहीं पकड़ पाऊंगा, अगली उड़ान सिर्फ 10 घंटे बाद है।’’
इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर शुभंकर ने ओपन चैम्पियनशिप में संयुक्त 51वां स्थान हासिल किया
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा क्रिकेट बैग नहीं आया है!मैं इस बारे में सिर्फ मुस्कुरा सकता हूं। वाह ब्रिटिश एयरवेज, आज का अनुभव मेरी सबसे खराब उड़ान के अनुभव में से एक था जिसमें सब कुछ गलत हो रहा था। अब बस उम्मीद है कि मैं बल्ले वापस हासिल कर पाऊं।’’ डु प्लेसिस की अनुपस्थिति में टी20 श्रृंखला में टीम का नेतृत्व क्विंटन डि कॉक कर रहे हैं। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरू हो रही है।
इसे भी पढ़ें: राशिद खान अंडर-10 के शानदार कार्ड से चैम्पियन बने