महाराज के छह विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2017

वेलिंगटन। बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज के कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया।दक्षिण अफ्रीका ने इसके साथ ही तीन टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। महाराज ने दूसरी पारी में 40 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 171 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने इससे पहले मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करते हुए 50 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।दक्षिण अफ्रीका को 81 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 25 ओवर में दो विकेट पर 83 रन बनाकर हासिल कर लिया। हाशिम अमला ने नाबाद 38 जबकि जेपी डुमिनी ने नाबाद 15 रन बनाए। टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दोनों सलामी बल्लेबाजों स्टीफन कुक (11) और डीन एल्गर (17) के विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 63–2 ओवर ही टिक सकी। सलामी बल्लेबाज जीत रावल ने सर्वाधिक 80 रन बनाए और बीजे वाटलिंग (29) के साथ छठे विकेट के लिए 65 रन भी जोड़े। इन दोनों के अलावा नील ब्रूम (20) ही 20 रन के आंकड़े तक पहुंच पाए। रावल के आउट होने के साथ न्यूजीलैंड ने अंतिम पांच विकेट 16 रन पर गंवाए। यह रावल का शीर्ष टेस्ट स्कोर है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो बार 55 रन की पारी खेली थी।इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत नौ विकेट पर 349 रन से की। मोर्कल (40) ने वर्नन फिलेंडर (नाबाद 37) के साथ 10वें विकेट की रिकार्ड साझेदारी करके टीम का स्कोर 359 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

 

जीतन पटेल ने मोर्कल को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया। मोर्कल ने इसके बाद गेंद से न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया। उन्होंने खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज टाम लैथम (06) को पवेलियन भेजने के बाद कप्तान केन विलियमसन (01) और नील ब्रूम (20) की पारी का अंत भी किया। तीनों ने विकेट के पीछे कैच थमाया। विलियमसन ने मैच में सिर्फ तीन रन बनाए जो उनके 60 टेस्ट में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की। बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज (26 रन पर दो विकेट) ने पहली पारी में शतक जड़ने वाले हेनरी निकोल्स (07) को बोल्ड किया जबकि जिमी नीशाम (04) ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड का स्कोर 90 रन पर पांच विकेट किया। रावल 53 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जेपी डुमिनी ने गली में उनका कैच छोड़ा। इसके बाद 67 रन के स्कोर पर डिकाक डुमिनी की गेंद पर उन्हें स्टंप नहीं कर पाए। डिकाक ने हालांकि इसके बाद महाराज की गेंद पर कोई गलती नहीं करते हुए रावल को स्टंप किया। उन्होंने 174 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके मारे।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार