सोराबजी थे प्रेस की स्वतंत्रता के समर्थक, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति कटिबद्ध: प्रधान न्यायाधीश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2021

नयी दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण ने प्रसिद्ध न्यायविद एवं पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के निधन पर शुक्रवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि वह ‘‘लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति कटिबद्ध’’तथा ‘‘प्रेस की स्वतंत्रता के समर्थक’’ थे। न्यायमूर्ति रमण ने सोराबजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘न्याय जगत से अपने लगभग 68 साल के जुड़ाव के दौरान उन्होंने मानवाधिकार और मौलिक अधिकारों संबंधी वैश्विक न्यायशास्त्र को समृद्ध बनाने में व्यापक योगदान दिया।’’ प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि सोराबजी ने अदालतों के समक्ष जिन मामलों में दलीलें दीं, जो फैसले हासिल करने में वह सफल रहे, और उन्होंने जो किताबें, समाचार पत्रों में जो लेख लिखे, तथा अटॉर्नी जनरल के रूप में उन्होंने सरकार को जो स्वतंत्र सलाह और परामर्श दिए, वे सब इस बात का साक्ष्य हैं कि ‘‘लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति वह अगाध रूप से प्रतिबद्ध’’ थे। 

 

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय ने ऑक्सीजन की मांग, उपलब्धता बढ़ाने के लिये उठाए गए कदम पर केंद्र से मांगा जवाब


उन्होंने कहा कि सोराबजी ने अटॉर्नी जनरल के रूप में अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए बार का स्तर भी काफी ऊंचा उठा दिया था। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि ‘‘प्रेस की स्वतंत्रता के समर्थक होने के नाते’’ सोराबजी ने जटिल कानूनी मुद्दों को बारीकी से स्पष्ट करने के लिए हाल तक लगभग दैनिक स्तर पर मीडिया का एक प्रभावी मंच के रूप में इस्तेमाल किया और वस्तुत: लाखों आम लोगों को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सोराबजी का मीडिया में नए चलन के अनुरूप खुद को ढालना उल्लेखनीय था। 

 

इसे भी पढ़ें: महामारी की दूसरी लहर राष्ट्रीय संकट, इंटरनेट पर मदद मांग रहे लोगों पर कोई रोक नहीं लगाई जाए: सुप्रीम कोर्ट


प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें सोराबजी के साहित्यिक कार्य, उनके व्याख्यानों और दलीलों तथा ‘‘महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशन और सलाह’’ से व्यक्तिगत रूप में काफी कुछ सीखने को मिला। न्यायमूर्ति रमण ने सोराबजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘उन्हें ऐसी हस्ती के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने लोकतंत्र के स्तंभों को मजबूती प्रदान की। मैं दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं, श्री सोली सोराबजी के परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवदेना व्यक्त करता हूं, अपनी तरफ से और उच्चतम न्यायालय की तरफ से, जहां उन्हें हमेशा सम्मान के साथ याद रखा जाएगा।’’ सोराबजी का आज सुबह दक्षिणी दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में कोविड-19 की वजह से निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्री और दो पुत्र हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स