शोहरत पाने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफ़ी टर्नर करने वाली थी सुसाइड

By आकांक्षा तिवारी | Apr 20, 2019

कई बार सफ़लता इंसान के लिये बड़ी मुसीबत बन जाती है। एक वक़्त पर कुछ ऐसा ही एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और जो जोनस की मंगेतर सोफ़ी टर्नर के साथ भी हुआ था। सोफ़ी ने महज़ 15 साल की उम्र में मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा और वहां का जाना-माना चेहरा बन गई। छोटी सी उम्र में सोफ़ी को शोहरत, तो हासिल हो गई पर इसके साथ ही कुछ मुसीबतें तोहफ़े में मिल गई। यही नहीं, इन मुसीबतों से वो इतना परेशान हो गई की बार इस वजह से उनके दिमाग़ आत्महत्या के ख़्याल आने लगे।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के हाथ लगी बड़ा हॉलीवुड फिल्म, भारत में होगी फिल्म की शूटिंग

इस बात का ज़िक्र एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान ख़ुद किया। असल मामला ये है कि जब सोफ़ी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा, तो कई बार उनके किरदार और लुक्स को लेकर लोगों ने भद्दे-भद्दे कमेंट किये। इन आलोचनाओं के चलते लोग कभी लोग उन्हें शो से हटाने की मांग करते, तो भी उनके शरीर का मज़ाक बनाते। आखिर एक वक़्त पर आकर लोगों के इन कमेंट्स का असर सोफ़ी पर होने लगा। इसके बाद सोफ़ी सच में अपने लुक्स को लेकर काफ़ी परेशानी रहने लगी और वो सेट पर डिज़ाइनर से ऐसे कपड़ों की मांग, जिसमें वो टीवी पर पतली दिखें।

इसे भी पढ़ें: ‘वीमेन इन द वर्ल्ड समिट’ 2019 में शिरकत करेंगी प्रियंका चोपड़ा 

 

सोफ़ी में इंटरव्यू में बताया कि इन सब चीज़ों को लेकर वो डिप्रेशन में चली गई थी। यही नहीं, इस दौरान सोफ़ी कहीं आने-जाने से कतराती और दोस्तों से मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था। वहीं जब कभी दोस्तों के साथ कहीं जाने का प्लान बनता भी, तो वो अपने कपड़ों पर काफ़ी ध्यान देती और बार-बार कपड़े बदल कर देखती। हांलाकि, ये सब करने के बाद भी वो ख़ुद को ख़ुश नहीं पाती, साथ ही घर पर रह कर रोती रहती। 

 

सोफ़ी का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यों होता था, पर इस दौरान अकसर वो सुसाइड करने का सोचती। हांलाकि, शुक्र है एक्ट्रेस ने कभी इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया। फ़िलहाल, वो जो जोनस के साथ अपना हैपी रिलेशनशिप शेयर कर रही हैं और हो सकता है कि दोनों जल्द ही शादी का ऐलान भी कर दें। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स