सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉंच पर निशाना बने रणवीर सिंह, जमकर लगी क्लास!

By श्वेता उपाध्याय | Mar 04, 2020

जब से रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' की घोषणा की थी लोग तभी से इस फिल्म के पीछे ताक लगाए बैठे थे। जहां अक्षय को बॉलीवुड का खिलाड़ी माना जाता है वहीं रोहित भी अपने फिल्मों में बेहतरीन स्टंट्स दिखाने से पीछे नहीं हटते और यही वजह है की लोगों में 'सूर्यवंशी' फिल्म को लेकर और ज़्यादा उत्सुकता बढ़ गयी। लोगों की बेचैनी को तब राहत मिली जब आख़िरकार फिल्म का ट्रेलर सोमवार की सुबह लॉंच किया गया।

 

जैसा की हम सब जानते हैं कि इस फिल्म में अक्षय मुख्य किरदार निभा रहें हैं लेकिन साथ ही अजय और रणवीर को भी फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है। ट्रेलर लॉंच का समय 2 मार्च की सुबह 6 बजे का रखा गया था। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और मीडिया समय से पहुँच चुकी थी सिवाय रणवीर सिंह के। ट्रेलर लॉंच पर रणवीर सिंह पूरे 40 मिनट देरी से पहुँचे।

इसे भी पढ़ें: फाल्गुन के मस्ती भरे फिल्मी गीतों के बिना जमता नहीं होली का रंग

फिर क्या था, हमारे समय के पाबंद ‘अक्की’ ने उनकी जम कर खिंचाई करनी शुरू कर दी। हालांकि रणवीर ने आते ही अपने कान पकड़ उठक-बैठक करना शुरू कर दिया और अक्षय के पैर छूते हुए माफी माँगने लगे लेकिन अक्षय रणवीर को इतनी आसानी से कहां बक्शने वाले थे। उन्होंने कहा कि 'ये पहला जूनियर एक्टर है जो 4-4 सीनियर एक्टर्स को 40 मिनट वेट करवाता है। रणवीर ने अपने लेट आने का बहाना बताया कि 'मेरी बीवी टाउन में रहती है और रास्ते में मेट्रो का काम चल रहा है जिस कारण मैं ट्रॅफिक में फँस गया। तब अजय देवगन ने रणवीर को छेड़ते हुए कहा कि 'मेट्रो का काम सिर्फ़ तेरे लिए ही चल रहा है?'

 

देखिए यह मजेदार वीडियो यहां:

 

 

ट्रेलर लॉंच के बाद जब मीडिया के सवाल जवाब शुरू होने लगे तब फिरसे अक्षय ने सभी के सामने कहा कि रणवीर की वजह से हम सभी को आप लोगों को इतना इंतज़ार करवाना पड़ा क्योंकि यह इंसान 40 मिनट देरी से आया है। तो जिन जिन को शिकायत है वे रणवीर से सवाल करें। और इसी तरह पूरे मीडिया इन्टरैक्शन के दौरान अजय और अक्षय बीच-बीच में रणवीर की चुटकियाँ लेते ही रहे।

इसे भी पढ़ें: बस्ता बांधकर अब अभिनेता ऋतिक रोशन भी चले हॉलीवुड की ओर

जैसे ही रणवीर का लॉंच पर देरी से पहुंचने वाला वीडियो वायरल हुआ, दीपिका भी रणवीर की टाँग खिचने से पीछे नहीं हटीं। उन्हों ने रणवीर के टाउन से आनेवाले बहाने का जवाब देते हुए कहा कि 'बीवी टाउन में रहती है लेकिन टाइम से पहुँच जाती है।' यह सब देख ऐसा लग रहा है कि रणवीर इस बार फँस गये हालाँकि इस वजह से दर्शकों का काफ़ी मनोरंजन ज़रूर हो गया।

 

सूर्यवंशी फिल्म हिट होती है या नहीं यह तो जल्द ही पता चल जाएगा लेकिन हमारे लिए इसका ट्रेलर लॉंच ज़रूर सुपरहिट रहा। वैसे एक ही फ्रेम में सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी को देखने के लिए हम तो बेहद बेकरार हैं। अब तो हम सबकी निगाहें सिर्फ़ 24 मार्च पर ही टिकी हैं!

 

आपको क्या लगता है, यह फिल्म कितने झंडे गाड़ेगी?

 

- श्वेता उपाध्याय

 

प्रमुख खबरें

Khalistani Terrorists Killed | खालिस्तानी आतंकवादियों को धरने के लिए पंजाब-यूुपी पुलिस ने ऐसे बनाया था प्लान, तीनों आरोपी मुठभेड़ में हुए ढेर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 628 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,800 के पार

GNI Program और Mediology Software की मदद से प्रभासाक्षी ने नई ऊंचाइयों को छुआ

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश, कोहरा