गेम खेलने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्लेस्टेशन PS5 की कीमत हुई कम

By विंध्यवासिनी सिंह | Apr 27, 2023

अगर आप गेमिंग कंसोल के दीवाने हैं तो प्ले स्टेशन PS5 की अहमियत जरूर समझते होंगे, ऐसे में आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि गेमिंग कंसोल के दोनों एडिशन प्लेस्टेशन PS5 और प्लेस्टेशन डिजिटल एडिशन को 1 अप्रैल से ही जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध है। 


अगर संक्षेप में बात की जाए तो सोनी का यह प्ले स्टेशन अर्थात PS5 भारत में ₹5000 की बड़ी छूट के साथ मिल रहा है। बता दें कि 2020 के अंत से ही प्लेस्टेशन PS5 की घोषणा हुई और जनवरी 2021 से इसे लोग खरीद रहे हैं।


जापान की बड़ी कंपनी सोनी ने काफी संघर्ष के बाद इसे मार्केट में बनाए रखा और संघर्ष का कारण भी यही था कि ग्लोबल चीप और कंसोल की भारी कमी थी। इसीलिए इसका कंसोल काफी स्ट्रगल के बाद मार्केट में मिलता था, हालांकि जनवरी 2023 से ही इसकी कमी खत्म होने की घोषणा की गई और यह आसानी के मार्केट में साथ उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: नया फोन लेना चाहते हैं तो Infinix Hot 30i हो सकता है बेस्ट ऑप्शन

सोनी ने यह भी घोषणा की कि 2023 में गेम्स की एक नई लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें असैसिन्स क्रीड मिराज, फाइनल फैंटेसी XVI, हॉगवर्ट्स लिगेसी, मार्वल का स्पाइडर-मैन 2, रेजिडेंट ईविल 4: रीमेक और स्ट्रीट फाइटर 6, साथ ही डेस्टिनी 2: लाइटफॉल एंड होरिजन फॉरबिडन वेस्ट: बर्निंग शोर्स जैसे अपकमिंग एक्सपेंशन भी शामिल हैं।


इस साल की शुरुआत में, सोनी ने PlayStation VR2 भी लॉन्च किया, जिसमें 30 से अधिक गेम शामिल हैं, जैसे होराइज़न कॉल ऑफ़ द माउंटेन, ग्रैन टूरिस्मो 7 और रेजिडेंट ईविल विलेज।


आपको बता दें कि अगर आप PS5 खरीदना चाहते हैं, तो Sony के ई-स्टोर के अलावा ऑफलाइन शॉप के साथ, Amazon India, Croma, Flipkart, Prepaid Gamer Card, Reliance Digital, और Vijay Sales से PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition पर उपलब्ध है।

  

वहीं अगर कीमतों की बात करें तो PS5 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 49,990 रुपये है, जबकि डिजिटल एडिशन की कीमत 39,990 रुपये है। 


तो क्या कहेंगे आप एक गेमर के रूप में प्लेस्टेशन PS5 की अहमियत तो आप जानते ही हैं, किंतु बात जब प्लेस्टेशन 5 हो रही हो तो अच्छी छूट के साथ इस गेमिंग डिवाइस की लोकप्रियता आसमान छूने को तैयार है, तो फिर देर किस बात की जाएँ और आज ही खरीदें।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ