सोनिया ने रायबरेली के जिला अधिकारी से कहा, सांसद निधि में बची राशि कोरोना से निपटने में खर्च की जाए
By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2021
नयी दिल्ली।
कांग्रेस अध्यक्ष
सोनिया गांधी ने
उत्तर प्रदेश के
रायबरेली के जिला अधिकारी से कहा है कि उनकी सांसद निधि में बची राशि उनके संसदीय क्षेत्र में
कोरोना महामारी से निपटने एवं जनता को राहत देने के लिए खर्च की जाए। सोनिया ने जिला अधिकारी के नाम लिखे एक पत्र में कहा कि उन्हें रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी की ओर से इस साल दो जनवरी को पत्र लिखकर सूचित किया गया था कि सांसद निधि में 1.17 करोड़ रुपये बचे हैं।
उन्होंने जिला अधिकारी से कहा कि वह इस पूरी राशि को रायबरेली में कोरोना महामारी से लोगों के बचाव के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने और अन्य आवश्यकताओं पर नियमानुसार खर्च किया जाए। सोनिया गांधी 2004 से रायबरेली से लोकसभा सदस्य हैं।