विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के अभ्यास शुरू करने से गुलजार हुआ सोनीपत साइकेंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2023

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने एशियाई खेलों के ट्रायल्स की तैयारी के लिए अपने कई साथियों के साथ अभ्यास शुरू कर दिया जिससे सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) का केंद्र इन दिनों फिर से गुलजार हो गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के प्रमुख चेहरों में से एक विनेश फोगाट ने नौ जून को अभ्यास के लिए केंद्र का दौरा किया था, जबकि उनकी चचेरी बहन गीता फोगाट ने भी ट्रायल के अभ्यास के लिए मैट पर उतरी। गीता ने नवंबर 2021 में गोंडा में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद मातृत्व अवकाश  लिया था और वह अब  प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रही है।  उनके साथ उनके पति पवन सरोहा भी हैं, जो खुद भी पहलवान हैं।

गीता की छोटी बहन संगीता भी अपने पति और तोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया के साथ इस  केंद्र में हैं। महिला पहलवान आम तौर पर लखनऊ में साइ केंद्र में राष्ट्रीय शिविर के लिए इकट्ठा होती हैं, लेकिन बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर, इसे उत्तर प्रदेश की राजधानी से बाहर कर दिया गया। साइ के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवान लंबे समय से मैट से दूर हैं। फिलहाल ये पहलवान ज्यादातर समय जिम में बिता रहे हैं। संगीता भी ‘स्ट्रेंथ बिल्डिंग’ पर भी काम कर रही हैं।’’ इस अधिकारी ने कहा, ‘‘ विनेश नौ जून को ही इस परिसर में आ गयी थी।  गीता भी नियमित रूप से आ रही हैं। ऐसा लगता है कि परिसर में सामान्य स्थिति लौट रही है।’’

बजरंग और उनके जोड़ीदार जितेंद्र किन्हा ने पहले ही साइ के बहालगढ़ केंद्र में अभ्यास शुरू कर दिया है, जहां पुरुषों की फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन पहलवानों के लिए साल भर राष्ट्रीय शिविर का आयोजन होता है। पहलवानों ने शुक्रवार खेल मंत्रालय से संपर्क कर शारीरिक फिटनेस हासिल करने का हवाला देते हुए एशियाई खेलों केट्रायल को अगस्त में  कराने का अनुरोध किया था। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सभी खेल संघों से 30 जून तक खिलाड़ियों की सूची मांगी है। पहले से तय समय सीमा के मुताबिक आईओए को सभी भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम 15 जुलाई तक ओसीए को भेजने होंगे। आईओए ने हालांकि कुश्ती के मामले में एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) से संपर्क कर 10 अगस्त तक का समय मांगा है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा