राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पोस्ट को Snapchat नहीं करेगा प्रमोट, दी ये बड़ी वजह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2020

ऑकलैंड। सोशल मीडिया मंच स्नैपचैट ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो का अपने मैसेजिंग सर्विस पर ‘प्रचार’ नहीं करेगा। पिछले सप्ताह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ट्रंप के दो ट्वीट को झूठा दावा करने वाली जानकारी के तौर पर चिह्नित किया। इन ट्वीट में मेल के जरिये फर्जी मत पत्रों का इस्तेमाल करने और चुनावों में व्यापक मतदाता धोखाधड़ी को बढ़ावा मिलने’ का कथित दावा किया गया है। वहीं ट्विटर ने ट्रंप के एक ताजा और ट्वीट को ‘फ्लैग’ कर दिया और कहा कि यह ‘‘हिंसा को बढ़ावा नहीं देने’’ संबंधी नियमों का उल्लंघन करता है।

इसे भी पढ़ें: डॉक्टरों का चौंकाने वाला खुलासा- आंखों के जरिए भी फैल सकता है कोरोना वायरस

ट्रंप ने काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद मिनियापोलिस में जारी हिंसक प्रदर्शनों के संबंध में ट्वीट करके कहा था, ‘‘जब लूटपाट शुरू होती है तो गोलीबारी शुरू होती है।’’ स्नैपचेट ऐप पर अब ‘डिस्कवर’ सेक्शन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के पोस्ट नहीं दिखेंगे, इस सेक्शन में समाचार और बड़ी हस्तियों के पोस्ट दिखते हैं। ऐप पर ट्रंप का अकाउंट मौजूद रहेगा और जो भी कोई इसे खोजेगा या फॉलो करेगा, उसे उनका अकाउंट भी दिखेगा। कंपनी ने एक बयान में बुधवार को कहा कि ‘डिस्कवर’ पर हम उस आवाज को बढ़ावा नहीं देंगे जो नस्ली हिंसा और अन्याय को बढ़ावा देती है और समाज में इसके लिए कोई जगह नहीं है।

प्रमुख खबरें

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

लापता बच्चे का शव अधजली हालत में नाले से बरामद