वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी को लोकसभा में आज सदस्यों ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी। सदन में प्रश्नकाल के दौरान जब स्मृति ईरानी सदस्यों के सवालों के जवाब दे रही थीं तो इसी बीच खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल ने कहा कि आज स्मृति जी का जन्मदिन भी है।
इस पर सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही अच्छे काम करते रहो। स्मृति ईरानी ने बधाई देने के लिए आसन समेत सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।