स्मिथ ने टॉस जीता, आस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2017

धर्मशाला। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एचपीसीए स्टेडियम में हो रहे निर्णायक चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंधे में चोट के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे और मध्यम क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। 

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव इस मैच से टेस्ट में पदार्पण करेंगे जिन्हें कोहली के नहीं होने के कारण टीम में शामिल किया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार को तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है।

 

टीमें इस प्रकार हैं:

 

आस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), शान मार्श, पीटर हैंडसकांब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, पैट कमिन्स, स्टीव ओकीफी, नाथन लियोन और जोस हेजलवुड।

 

भारत: केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (कप्तान), करूण नायर, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और उमेश यादव।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?