सुंदर और आकर्षक त्वचा भला कौन नहीं चाहता, सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़के भी आकर्षक त्वचा पाना चाहते हैं, तभी तो मार्केट में पुरुषों के लिए भी आजकल कई तरह की फेस क्रीम उपलब्ध है। वैसे बिना क्रीम पर पैसे खर्च किए भी पुरुष खिली-निखरी, आकर्षक त्वचा पा सकते हैं, बस उन्हें कुछ घरेलु नुस्खे आज़माने होंगे।
इसे भी पढ़ें: महिलाएं घर पर ही करें हेयरस्पा, मिलेंगे यह फायदे
चंदन और बादाम का पाउडर-
4 टेबलस्पून चंदन पाउडर, 2 टेबलस्पून बादाम पाउडर और 3 टेबलस्पून नारियल तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार यह पेस्ट लगाएं। इससे पिंपल्स दूर हो जाएंगे और स्किन क्लियर होगी। इसे लगाने से रंग भी निखरता है औ त्वचा को पोषण मिलता है।
हल्दी और चावल का आटा-
2 टेबलस्पून हल्दी, 2 टेबलस्पून चावल का आटा और 2 टेबलस्पून टमाटर का जूस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट या सूखने तक लगाकर रखें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 3-4 बार लगाने से डेड स्किन हटती है और रंग गोरा बनता है।
एलोवेरा और नींबू-
3 टेबलस्पून एलोवेरा जेल में 1 टेबलस्पून नींबू का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। रोज़ाना ऐसा करने से स्किन को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाने में मदद मिलती है और स्किन हेल्दी व ग्लोइंग बनती है।
इसे भी पढ़ें: कहीं लिपस्टिक लगाते समय आप भी तो नहीं करतीं यह गलतियां
केसर और ऑलिव ऑयल-
2-3 केसर के धागे, 2-3 बूंद ऑलिव ऑयल और 1 कप डिस्टिल्ड वाटर लें। अब डिस्टिल्ड वाटर में केसर के धागों को भिगो दें। पानी में केसर का कलर छूटने के बाद उसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं और रुई की मदद से इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। केसर एक्ने को दूर करने में मदद करता है और स्किन का टैक्स्चर भी सुधारता है।
तुलसी और नीम-
10 तुलसी के पत्ते और 10 नीम के पत्ते में थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पेस्ट बना लें। इसमें 2 टेबलस्पून गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। करीब 40 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा मुलायम बनेंगी और पिंपल्स की समस्या भी दूर हो जाएगी।
नींबू और शहद-
एक टेबलस्पून शहद में 2 टेबलस्पून नींबू का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। शहद स्किन की मरम्मत और मॉइश्चराइज करता है। यह बढ़ती उम्र के असर को भी कम करने में मदद करता है।
- कंचन सिंह